Kaal or kaal k bhed | काल - काल के भेद | Hindi Grammar
काल (समय) पिछले साल मेरे जन्मदिन पर मेरी दीदी ने मुझे स्केट्स दिए थे। आज मेरे जन्मदिन पर दीदी मेरे लिए घड़ी खरीद रही हैं। अगले साल मेरे जन्मदिन पर मेरे पापा कहीं बाहर ले जाएँ। इस प्रकार से हम देखते हैं कि उपर्युक्त वाक्यों में क्रियाएँ अलग-अलग समय में हो रही हैं। तो इस प्रकार से ‘क्रिया के समय दर्शाने को’ ही ‘काल’ कहते हैं। अतः हम कह सकते हैं कि - ‘‘जिस रूप से क्रिया के होने के समय का बोध हो, उसे काल कहते हैं।’’ काल के भेद काल के मुख्या तीन भेद होते हैंः- भूतकाल वर्तमान काल भविष्यत काल भूतकाल → भूत + काल ↓ ↓ बीत गया समय अर्थात् जो समय बीत गया। क्रिया के जिस रूप से बीते हुए समय का बोध हो या वाक्य में प्रयुक्त क्रिया के जिस रूप से बीते समय में (भूत) क्रिया का होना पाया जाता है। उसे हम भूतकाल कहते है। भूतकाल के भेद ...